कराची (तेज समाचार डेस्क). मुंबई हमले के मास्टर माइंड और लश्कर कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान की कोर्ट ने 15 साल जेल की सजा सुनाई है. हाल ही में उसे पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था. लखवी को आतंकियों की मदद और पैसे मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
– हाफिज सईद के साथ मिल कर रची थी मुंबई पर हमले की साजिश
लखवी ने हाफिज सईद के साथ मिलकर मुंबई के 26/11 के हमले की साजिश रची थी. लखवी को आतंकवादियों की मदद करने का दोषी पाया गया है. इससे पहले सीटीडी ने कहा था, लखवी पर एक दवाखाना चलाने, जुटाए गए धन का इस्तेमाल आतंकवाद में करने का आरोप है.
– 26 नवंबर 2008 को हुआ था हमला
लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था. हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
संयुक्त राष्ट्र ने 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था
लश्कर ए तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने और ‘‘आतंकवाद के लिए वित्त पोषण, योजना, सहायता मुहैया कराने या षड्यंत्र रचने’’ की खातिर लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.