धारवाड (तेज समाचार डेस्क). पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर धारवाड़ के पास मिनी बस और डंपर में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में मिनी बस पर बैठी 11 महिला की जगह पर ही मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए धारवाड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दावणगिरी की 20 महिलाएं मिनी बस से गोवा जा रही थीं. वह कल रात दावणगिरी से रवाना हुई थी. सुबह करीब 5.30 बजे धारवाड़ से कुछ दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे एक डम्पर ने मिनी बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, मिनी बस में बैठी 11 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि धारवाड़ के जिला अस्पताल में ग्यारह महिलाओं का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है. धारवाड़ में घटी इस भीषण घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है.