जामनेर मे कोरोना टिकाकरण का आरंभ : पहली किश्त मे मिले 450 डोस – डॉ राजेश सोनावणे
जामनेर (नरेंद्र इंगले ): कोरोना उन्मूलन के लिए भारत मे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आज आरंभ किया गया . सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिती मे मुंबई मे आयोजित समारोह के बाद पूरे महाराष्ट्र मे स्वास्थ मंत्रालय की ओर से टीकाकरण अभियान को चलाया गया . जामनेर तहसिल के लिए पहले चरण मे 450 टिके उपलब्ध हो चुके है . 1745 नागरिको ने पंजीकरण कराया है . एक सत्र मे 100 लोगो को टिका लगाया जाएगा . आरक्षित सूची के अलावा जरूरतमंदो को टिके का लाभ दिया जा सकता है ऐसी जानकारी तहसिल स्वास्थ अधिकारी डॉ राजेश सोनावणे ने दी है . उपजिला अस्पताल मे आयोजीत इस अभियान मे सबसे पहले टीकाकरण का लाभ डॉ जयश्री पाटील को दिया गया . अस्पताल के प्रमुख डॉ विनय सोनावणे ने अभियान के नोडल अधिकारी के रूप मे काम संभाला . मौके पर जिला स्वास्थ प्रमुख डॉ नागोराव चव्हाण , जिला स्वास्थ अधिकारी भीमाशंकर जमादार , नगराध्यक्ष साधना महाजन , पुलिस निरीक्षक प्रताप इंगले , डॉ मनोज चौधरी , डॉ हर्षल चांदा , डॉ प्रशांत महाजन , डॉ वैशाली महाजन , डॉ रमेश पाटील , डॉ आर के पाटील , डॉ गुलाम दस्तगीर समेत मंदा हटकर , कविता नवघरे , सागर चौधरी , एस बी सूर्यवंशी , अतुल माली , किशोर पवार , आशा कुयते , सारिका मंडोले , वंदना बड़गुजर , सीमा पाचपोल आदि स्वास्थ कर्मियो ने योगदान दिया .