अशोक नगर (तेज समाचार डेस्क). मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच आज अशोक नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देहात एवं कचनार थाने की पुलिस ने शनिवार को ग्राम माधवगढ़ से लगी हुई और नदी एवं उसके किनारों पर अवैध शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 10 लाख की कीमत की 20 हजार लीटर लहान एवं ढाई लाख की कीमत की 1500 लीटर अबैध कच्ची शराब जब्त की है. यह पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
– शराब माफिया के खिलाफ अभियान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शराब माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को ग्राम माधवगढ़ से लगी हुई ओर नदी एवं उसके किनारों में अवैध शराब बनाने की सूचना पर थाना कचनार थाना, देहात थाना, थाना कोतवाली अशोकनगर तथा पुलिस लाइन से बल प्राप्त कर आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें और नदी के दोनों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई तो ओर नदी के किनारे लगी भट्टियों से शराब उतारने का काम संचालित होता हुआ मिला.
दबिश दिए जाने के दौरान लगभग 160 ड्रमों में शराब तैयार की जाने के लिए लहान भरा हुआ मिला. जिसकी मात्रा लगभग 20 हजार लीटर कीमत 10 लाख रुपए का लहान भरा पाया गया, जिसे लाना संभव न हो पाने के कारण मौके पर पुलिस द्वारा नष्ट किया गया. मौके पर भट्टियों के पास से छोटी-छोटी केनो में भरी तैयार की हुई कच्ची शराब लगभग 1500 लीटर बरामद की गई जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ढाई लाख रुपए हैं.
जब्त ड्रमों में से 40 ड्रमों को मौके पर ही नष्ट किया जाकर 60 ड्रम कीमती ₹20 हजार के जब्त किए गए, ज्ञातव्य हो कि ओर नदी के क्षेत्र में लगातार पुलिस कार्रवाई किए जाने के उपरांत भी बदमाशों द्वारा बड़े स्तर पर अवैध शराब निर्माण की जा रही थी, इस कार्रवाई से शराब माफिया की कमर तोड़ दी गई है. कार्रवाई के दौरान अज्ञात आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई में थाना देहात थाना कचनार एवं आबकारी विभाग में पृथक पृथक प्रकरण कायम किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. उक्त कार्रवाई में पुलिस थाना कोतवाली, देहात, आबकारी विभाग की उल्लेखनीय कार्यवाही रही.