आरक्षण को लेकर मराठा समाज मे भ्रम फैलाना बंद करे भाजपा – संजय गरुड़
जामनेर (नरेंद्र इंगले): कोरोना संकट के से पहले मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबन्दी ने देश की पूरी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है . मानसून का आगमन नजदीक है किसान अपनी जमीनो को जोतने मे जुट गए है और ठीक इसी वक्त केंद्र सरकार ने केमिकल बीज , खाद और सभी कृषीपूरक संसाधनो की कीमतो मे प्रचंड बढ़ोतरी कर दी है जिसके कारण किसानो को खेती करना दुशवार हो जाएगा . केंद्र सरकार के इस नीति का हम सब धिक्कार करते है ” होश मे आओ होश मे आओ मोदी सरकार होश मे आओ ” इस नारे को बुलंद करते हुए NCP नेता संजय गरुड़ ने केंद्र सरकार पर प्रहार किया है . NCP की ओर से आयोजित आंदोलन


