पुणे (तेज समाचार डेस्क)। आए दिन शादी का वादा कर अपने शरीर की भूख मिटाने के बाद वादे से इंनकार करने की घटनाएं घटती रहती है, लेकिन युवतियां अभी तक इस झांसे को समझ नहीं पाई हैं और शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बना कर अपना जीवन बरबाद कर देती है। ऐसा ही एक और मामला पुणे के करीबी शहर पिंपरी में सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर बार बार मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया। यही नहीं युवक ने दोनों के फ़ोटो, वीडियो, मेसेज, रिकॉर्डिंग आदि डिलीट कर सारे सबूत नष्ट करने की कोशिश की और युवती की लिखी डायरी को भी छिपा दिया। इससे दुखी होकर युवती ने जहर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, तब यह पूरा मामला सामने आया। पिंपरी चिंचवड़ में सामने आए इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम अविनाश अनंत भांगे (27, निवासी नखातेबस्ती, कालेवाडी, पिंपरी, पुणे) है। उसके खिलाफ पीड़ित युवती ने भोसरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मारपीट भी करता था युवक
पुलिस के मुताबिक जून 2019 से 13 जुलाई 2021 के बीच मलवली स्टेशन, लोनावला के लॉज, पीडित युवती के घर और हिंजवडी के ट्विन्स टॉवर लॉजिंग नामक होटल में यह घटना घटी। अविनाश ने पीडित युवती को शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट भी करता। इतने दिनों तक उसका शोषण करने के बाद जब पीड़िता ने उसे शादी के लिए कहा तो अविनाश मुकर गया। इससे दुखी होकर युवती ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। उसके हॉस्पिटल में एडमिट रहने के दौरान अविनाश ने दोनों के फ़ोटो, वीडियो, मेसेज, रिकॉर्डिंग आदि डिलीट कर सारे सबूत नष्ट करने की कोशिश की और युवती की लिखी डायरी को भी छिपा दिया। बहरहाल पुलिस ने अविनाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।