जामनेर (नरेंद्र इंगले). सर्दियो के दिनो मे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने मे कामयाब रही ठाकरे सरकार ने हाल हि मे स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया है ! जिसके तहत राज्य के सभी स्कूली संस्थान शुरू हो चुके है , कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश स्कूल प्रबंधनो को दिए गए है ! कक्षा 9 से 12 वी तक कि कक्षाओ मे शिक्षा सत्र आरंभ किए गए है !
जामनेर तहसिल की धी शेंदुर्नी सेकंडरी एजुकेशन सोसायटी संचालित आचार्य गजाननराव गरुड़ विद्यालय मे भी शिक्षा सत्र शुरू किया गया है ! स्कूल मे थर्मल स्क्रीनिंग , ऑक्सिमीटर से छात्रो के स्वास्थ की जांच करायी जा रही है ! यही नही हैंड सेनिटेशन और कोरोना से बचने के लिए अन्य उपायो की जानकारी भी छात्रो को दी जा रही है !
विद्यालय के प्रधान अध्यापक एस पी उदार , एस सी चौधरी , आर एस परदेसी तथा कर्मी इस कोरोना सुरक्षा कार्य मे छात्रो के लिए मुख्य भूमिका निभा रहे है ! देह से दूरी के नियम का पालन करने के लिए 9 वी से 12 वी तक के क्लासेस के आयोजन के लिए समय सारणी बनाई गई है जिसके अनुसार क्लास का आयोजन किया जा रहा है ! स्कूल के पहले दिन छात्रो ने पटसंख्या के अनुरूप पूर्ण क्षमता से अपनी हाजरी दर्ज करवाई है !