जामनेर (नरेंद्र इंगले). राज्यसभा मे बिना किसी चर्चा के अध्यादेश द्वारा पारित किए गए विवादित कृषी कानूनो के विरोध मे जारी किसान आंदोलन के समर्थन मे आयोजित भारत बंद का व्यापक असर देखा गया है ! जलगांव जिले के सभी तहसीलो मे 100 फीसदी बंद का पालन किया गया ! शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस महाविकास आघाडी मे शामिल इन तीनो दलो के बेहतर समन्वय से इस बंद के लिए आवाहन किया गया था ! उन्नीस बीस मीडिया के जुबानी भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले जामनेर तहसिल मे सभी व्यापारी तथा मंझोले व्यवसायियों ने बंद मे हिस्सा लिया ! यही नही खुद भाजपा के पदाधिकारियो ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर किसान आंदोलन को अपना व्यक्तिगत समर्थन व्यक्त किया ! वही सोशल मीडिया मे इस बंद को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिखायी पड़ा , लाखो की संख्या मे मोबाइल यूजर्स ने फेसबुक , व्हाट्सएप पर किसान आंदोलन के सपोर्ट मे खुलकर अपना पक्ष रखा ! दोपहर 3 बजे तक जामनेर और जिले मे बंद का कड़ा अनुपालन किया गया ! बंद के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर झोन के आई जी ने पुलिस प्रशासन के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है !
जामनेर मे स्पेशल 26?
7 दिसंबर की दोपहर जामनेर के एक व्यापारी के मॉल पर किसी जांच एजेंसी ने दस्तक देकर छानबीन करने की खबर मिली है ! सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी मे बताया गया कि शहर मे किसी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर GST के अधिकरियो ने रेड की है ! मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुचे मीडिया के व्यक्ति को टीम द्वारा इस रेड से दूर रखा गया बाद मे बिना किसी कार्रवाई के रेड निरस्त की गई ! वैसे मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी नही है ! टीम के अचानक निकल जाने के बाद कार्रवाई को लेकर जो बाते सुनने मे आने लगी उससे यह अनुमान लगाया गया कि GST की टीम फर्जी थी जो ठगने के लिए आयी थी ! लेकिन भेद खुलने से पहले ही वह रफूचक्कर हो गए यह पूरा मामला हिंदी फिल्म स्पेशल 26 की तरह है जिसमे नकली CBI वाले उधम मचा देते है और असली CBI को टोपी पहनाकर चलते बनते है ! खैर उक्त मामले मे GST वाले असली थे या नकली इसके बारे मे कोई आधिकारिक जानकारी नही है पर एक बात तो सच है कि ” असली पावर दिल मे होती है ” !