मुर्तिजापुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):मुर्तिजापुर एक पक्ष के कार्यकर्ता कोमल सुरेश तायडे ने स्थानीय एक पत्रकार को फोन कर गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी पत्रकार की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस स्टेशन मूर्तिजापुर ने कार्यवाही की प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल सुरेश तायडे पत्रकार संजय उमक 22 जुलाई की रात 11: 15 बजे फोन करके अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी कोमल तायडे के अश्लील गाली गलौज की रिकॉर्डिंग की गई पत्रकार संजय उमक स्थानीय ग्रामीण पुलिस स्टेशन को लेखी शिकायत दी जिस पर कोमलता अलीपुर धारा 507 भादवी के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की शिकायत में पत्रकार संजय उमक ने लिखा है कि उनको कोमल तायडे के करीबी लोगों से जान का खतरा है आदि की जांच ग्रामीण पुलिस स्टेशन कर रही है