पुणे (तेज समाचार डेस्क). अनारक्षित खिड़कियों से यात्रियों को टिकट खरीदने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पुणे मंडल द्वारा ‘ऑपरेशन पांच मिनट’ की शुरुआत की गई है. इस अभियान के अंतर्गत टिकट खिड़की से टिकट प्राप्त करने में लगने वाले समय को कम करने तथा यात्रियों को पांच मिनट में अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराने संबंधी हर संभव प्रयास किये जा रहे है. यात्रियों को पांच मिनट में टिकट उपलब्ध कराने हेतु पुणे मंडल द्वारा विभिन्न कदम उठाये गये है तथा इस सम्बन्ध में सभी स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है. पुणे स्टेशन के साथ ही शिवाजीनगर, पिंपरी, चिंचवड, आकुर्डी,तलेगांव, सातारा, कराड, सांगली, मिरज एवं कोल्हापुर बुकिंग कार्यालयों के आसपास महत्त्वपूर्ण स्थलों पर पुणे मंडल द्वारा पांच मिनट मे टिकट जारी करने के प्रयासों के संबंध में एलईडी बोर्ड भी लगाये गये हैं.
– फीडबैक की अपील
यात्रियों से एलईडी बोर्ड में दिए गए मोबाइल नंबर 9766353772 पर डायल कर उनके फीडबैक के लिए भी अनुरोध किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुरेशचंद्र जैन के नेतृत्व में यह अभियान जारी है.
– ऐप डाऊनलोड कर रजिस्टर करे
इसके साथ ही पुणे मंडल डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के लिये लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि, वे टिकट खरीदने हेतु स्मार्ट कार्ड का उपयोग करें, साथ ही आधुनिक टिकटिंग मोड को लोकप्रिय बनाने एवं यूटीएस ऐप को बढावा देने के लिये मंडल द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्रमोशनल कैम्पेन चलाये जा रहे हैं. रेल प्रशासन मासिक सिजन टिकट धारकों से तथा दैनिक यात्रियों से भी अनुरोध करता है कि वे यूटीएस एप के माध्यम से अपने यात्रा टिकट खरीदें ताकि असुविधा से बचा जा सके.
गुगल प्ले स्टोर, विंडो स्टोर, ऐपल स्टोर में जाकर utsapp डाउनलोड करके, इसे रजिस्टर करके कार्यान्वित किया जा सकता है. इसके लिये यात्री को आर वॉलेट को पेमेंट करने के लिये इस्तेमाल करना होगा. आर-वॉलेट को यूटीएस काउंटर पर या ऑनलाइन आईआरसीटीसी के कॉमन पेमेंट गेटवे utsonmobile.indian.rail.gov.in के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है. आर-वॉलेट के जरिये निकाले गए टिकट पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है.