टेक ऑफ से पहले वायुसेना के डोर्नियर विमान का टायर फटा
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): दिल्ली के पालम एयर बेस से नियमित उड़ान भरने से पहले ही गुरुवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के डोर्नियर विमान का टायर फट गया लेकिन टेक-ऑफ रोल के दौरान विमान के टायर में गड़बड़ी का आभास होते ही विमान के कप्तान ने बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आईएएफ का डोर्नियर विमान आज दिल्ली के पालम एयरबेस से अपनी नियमित उड़ान भरने वाला था लेकिन टेक-ऑफ से पहले ही टायर में खराबी का अहसास होते ही विमान के कप्तान ने टेकऑफ को रद्द करने के लिए त्वरित और सही कार्रवाई की।
अधिकारियों ने कहा कि विमान और चालक दल सुरक्षित है और किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के तकनीकी दल ने तुरंत रनवे को बंद कर दिया था।