पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वायरस के बढ़ते प्रादुर्भाव को ध्यान में लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने सभी मनपाकर्मियों की छुट्टियां 31 मार्च तक रदद् करने का आदेश जारी किया है. साथ ही फिलहाल छुट्टियों पर गए मनपा अधिकारी व कर्मचारियों को भी वापस बुलाने का आदेश उन्होंने दिया है. कोरोना के प्रसार के मद्देनजर लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मनुष्यबल की कमी न हो इस उद्देश्य से यह फैसला किये जाने की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को दी.
– आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज
पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज पाए गए हैं. उनका मनपा के वाईसीएम और भोसरी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. इस बीमारी को लेकर लोगों में डर फैलता जा रहा है. इन हालातों में लोगों को चिकित्सा सेवा देने, जनजागृति करने, प्रभावित इलाकों के सर्वलेन्स करने जैसे कामों में मनुष्यबल की कमी न खले इसके लिहाज से मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां 31 मार्च तक रद्द कर दी गई है. जो छुट्टियों पर गए हैं उन्हें भी वापस बुला लिया जा रहा है.
– नियंत्रण कक्ष शुरू
इस बारे में मनपा आयुक श्रावण हार्डिकर ने आज एक आदेश जारी किया है. इसमें विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी कर्मचारी को छुट्टी न दी जाय. सरकारी व सार्वजनिक छुट्टी के दिन भी बिना अनुमति के छुट्टी न देने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने के लिए मनपा मुख्यालय में एक मध्यवर्ती नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है. मनपा आयुक्त ने लोगों से इस बीमारी को लेकर न घबराने की अपील की है. साथ ही अफवाहों पर यकीन न रखने को कहा है.