औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमन के बीच जारी लॉकडाउन में औरंगाबाद वासियों को राहत पहुंचाने के लिए मनपा अधिकारी व कर्मचारी संगठन ने अपना एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से 65 लाख रुपए की राशि जमा होगी. इस जमा राशि से दो आधुनिक कार्डियाक एम्बूलन्स खरीदे जाएंगे. यह जानकारी औरंगाबाद मनपा अधिकारी व कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संजय पवार तथा प्रमुख मार्गदर्शक व शहर अभियंता सखाराम पानझड़े ने पत्रकारों को दी.
– एक दिन का वेतन देंगे कर्मचारी
उन्होंने बताया कि मनपा आयुक्त पांड़ेय की सलाह पर मनपा अधिकारी व कर्मचारी संगठन ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना संक्रमन के बीच शहर में जारी लॉकडाउन में शहरवासियों को राहत पहुंचाने हेतु देने का निर्णय लिया है. उस निर्णय पर अधिकारी व कर्मचारी के अपने एक दिन के वेतन से जमा होनेवाली 65 लाख की राशि से शहर के लिए जरुरी दो आधुनिक कार्डियाक एम्बूलन्स खरीदे जाएंगे. पवार ने बताया कि इन दिनों कोरोना संक्रमन फैलने का डर हर शहर में मंडरा रहा है. ऐसे में मनपा अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जमा होनेवाली इस राशि से मनपा को दो आधुनिक एम्बूलन्स मिलेंगे. मदद राशि से कार्डियाक एम्बूलन्स खरीदने के अलावा बची रकम मनपा द्वारा गरीब परिवारों को फूड पाकिट वितरित करने के लिए शुरु किए गए फूड कंट्रोल रुम पर खर्च की जाएगी.
– अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में नहीं होगी कटौती
उधर, मनपा अधिकारी व कर्मचारी संगठन के प्रमुख मार्गदर्शक तथा शहर अभियंता सखाराम पानझड़े ने बताया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दरमियान सरकार के अंतर्गत आनेवाले विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में 25 से 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय लिया है. परंतु, मनपा का हर अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों जनता की सेवा में जूटा हुआ है. ऐसे में मनपा प्रशासन ने किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का वेतन में किसी प्रकार की कटौती न करने का निर्णय लिया है. बता दे कि मनपा में वर्तमान में 3800 स्थाई अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत है. इसके अलावा प्रतिदिन वेतन पर तथा ठेकेदारों के माध्यम से हजारों कर्मचारी मनपा की सेवा में कार्यरत है. इसमें किसी के वेतन में कटौती नहीं होगी.