पुणे (तेज समाचार डेस्क). बिल्डर और होटल व्यवसायी अविनाश भोसले के पुणे में स्थित Abil हाउस के कार्यालय पर ईडी ने छापेमारी की है. फेमा अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है. ईडी ने विदेशी मुद्रा मामले में अविनाश भोसले से पूछताछ शुरू कर दी है. सुबह 8:30 से ही ईडी के अधिकारी कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रही है. इससे पहले भी अविनाश भोसले की पत्नी से भी पूछताछ की गई थी. इसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि, अविनाश भोसले से भी पूछताछ हो सकती है.