पुणे (तेज समाचार डेस्क). हिमाचल प्रदेश से पुणे में चरस बेचने आए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराध शाखा पुलिस ने जाल बिछा कर उसे धर दबोचा व उसके पास से दो किलो चरस बरामद किया. जिसकी कीमत 11.5 लाख रुपए है. आरोपी का नाम वीरेंद्र घाथुराम शर्मा (40, हिमाचल प्रदेश)है. खड़की पुलिस ठाने में उसपर केस दर्ज किया गया है.
गाड़ी के बोनट में छिपा कर रखी थी चरस
आरोपी शर्मा ने यह चरस गाड़ी के बोनट में छिपा कर रखा था. पुलिस को शक न हो इसलिए उसने गाड़ी में 3 महिला व उनके बच्चों को पुणे शहर घुमाने का ढोंग रचा था. इन महिलाओं को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था.
– नाशिक मार्ग पर पुलिस ने बिछाया जाल
अपराध शाखा के फिरौती दस्ते को खबर थी कि एक व्यक्ति कार में चरस लेकर नाशिक मार्ग से पुणे में आ रहा है. जिसके बाद इस दस्ते ने खडकी परिसर में जाल बिछाया. पुलिस ने महिंद्रा एक्स. यू.वी को रोका. उसमें बैठे शर्मा की चेकिंग की. पर उसके पास से कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद गाडी की चेकिंग की. तब जाकर बोनट में रखी चरस मिली. जिसका वजन 1 किलो 905 ग्राम है.यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक श्रीकांत चव्हाण, राहुल उत्तरकर, सुरेंद्र जगदाले, संग्राम शिनगारे, सचिन अहिवले, प्रदीप गाडे के दस्ते ने किया.