पुणे (तेज समाचार डेस्क). रियल एस्टेट किंग अविनाश भोसले के कार्यालय पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा था. बुधवार को एक दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने अविनाश भोसले के बेटे अमित भसाले को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी कहा जा रहा है कि अमित भोसले को पूछताछ के लिए पुणे से मुंबई ले जाया गया है. बिल्डर अविनाश भोसले के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार 10 फरवरी को छापा मारा था. ईडी के अधिकारी सुबह 8:30 बजे भोसले हाउस में तलाशी के लिए पहुंचे. अविनाश भोसले एक बड़े बिल्डर और होटल व्यवसायी हैं. ईडी द्वारा विदेशी मुद्रा मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. यह 6 साल पहले की विदेशी मुद्रा का मामला है. ईडी ने बुधवार को पूरे दिन इस मामले में छानबीन की.