पुणे (तेज समाचार डेस्क). राज्य में ठाकरे सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सरकारी विमान से यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, इस मुद्दे से राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म होने की संभावना है. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ठाकरे सरकार पर टूट पड़े हैं. फडणवीस ने कहा कि इतनी अहंकारी सरकार इससे पहले कभी देखी नहीं.
– राज्यपाल व्यक्ति नहीं पद है, उसका सम्मान होना ही चाहिए
देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को पुणे महापालिका का दौरा किया. इस बार उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. फडणवीस ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. महाराष्ट्र में आज तक ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. राज्यपाल एक व्यक्ति नहीं एक पद है. व्यक्ति आते हैं और चले जाते हैं. फडणवीस ने यह आरोप लगाया कि उन्हें विमान में चढ़ने के लिए जानबूझकर अनुमति नहीं दी गई थी. फडणवीस के अनुसार मुख्यमंत्री के लिए इस तरह का अहंकार होना सही नहीं है. यह कोई निजी संपत्ति नहीं है. यह राज्य की संपत्ति है, किसी एक व्यक्ति की संपत्ति नहीं है. लेकिन सरकार जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह सही नहीं है. आज तक, मैंने ऐसी अहंकारी सरकार कभी नहीं देखी. लेकिन सड़कों पर जिस तरह के झगड़े हो रहे हैं, वे राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. यह सभी सरकार द्वारा बहुत बुरा काम किया जा रहा है. इतिहास में इससे पहले कभी भी ऐसी अहंकारी सरकार नहीं बनी है.