पुणे (तेज समाचार डेस्क). इस समय पूरा देश कोरोना महामारी का संक्रमण रोकने लॉकडाउन में है. इसके बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में विशेष रूप से पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और मुंबई में हालात काफी गंभीर है. ऐसे में लॉकडाउन में ढील देना सरकार के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है, लेकिन दूसरी ओर यह भी सच है कि जून से राज्य में बारिश शुरू हो जाएगी और यदि इस समय बारिश से होनेवाले नुकसान को टालने की तैयारियां न की जाए, तो कोरोना के साथ ही बारिश का कहर भी जनता को सहना होगा. इस बात के मद्देनज महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में बदलाव करते हुए कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित और रेड जोन में आने वाले पुणे और पिंपरी-चिंचवड और मुंबई में मानसून से पहले किए जाने वाले कार्यों की अनुमति दे दी है.
– मेट्रो के कामों को भी मंजूरी
सरकार ने एक आदेश में तीनों शहर में मेट्रो रेल और नगर निगम आयुक्त द्वारा सभी कार्यों सहित मानसून से पहले किए जाने वाले सभी कार्यां को अनुमति दे दी है. आदेश में कहा कि अपने घरों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में काम करनेवालों को भी लॉकडाउन के दौरान काम करने की अनुमति दी जाएगी.
– सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से करना होगा पालन
सरकार ने राज्य में कुछ अन्य गतिविधियों में भी छूट दी है लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा. उसने कहा कि कृषि और बागवानी के लिए छूट, निर्यात/आयात की सुविधाएं, मसलन पैक हाउस, बीज और बागवानी उत्पादन के लिए निरीक्षण और उपचार की सुविधा, अनुसंधान प्रतिष्ठान, रोपण सामग्री के अंतर-राज्य लेनदेन, शहद मधुमक्खी कालोनियों, शहद और अन्य मधुमक्खी उत्पादों के लिए अनुमति दी गई है. आदेश में कहा गया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों – ब्रेड फैक्ट्रियां, दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, आटा तथा दाल मिल को काम करने की अनुमति होगी.