शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों चारों ओर प्रचार अभियान चरम पर है. शिरपुर से भाजपा-शिवसेना-रिपाई के अधिकृत उम्मीदवार काशीराम पावरा के समर्थन में 3000 समर्थकों की बाइक रैली निकाली जा रही है. ऐसा शायद पहली बार हो रहा है कि शिरपुर शहर में इतनी बड़ी तादात में बाइक रैली का आयोजन किया गया हो.
ज्ञात हो कि अभी तक कांग्रेस सीट से विधायक रहे काशीराम पावरा ने गत दिनों मुंबई में देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया. विशेष बात यह है कि काशीराम पावरा को यहां के अमरिशभाई पटेल का पूरा समर्थन प्राप्त है. अमरिश भाई पटेल का सूबे में अच्छा-खासा दबदबा है. उनके द्वारा किए गए कामों के लोग कायल है और उन्हें विश्वास है कि अमरिश भाई पटेल और भाजपा के साथ पावरा निश्चित ही शिरपुर को विकास की चरम ऊंचाई पर ले कर जाएंगे.
3000 से अधिक कार्यकर्ताओं की इस बाइक रैली ने पूरे शिरपुर शहर के अन्य उम्मीदवारों के लिए बैचेनी पैदा कर दी है. हालांकि यहां भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज डॉ. जितेन्द्र ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो कर पावरा को चुनौती देने की कोशिश की है, लेकिन अमरिशभाई पटेल और काशीराम पावरा को मिल रहे जंगी समर्थन के सामने उनके सभी प्रयास काफी क्षीण नजर आ रहे हैं.
भारत माता की जय, वन्दे मां तरम्, अमरिशभाई पटेल जिन्दाबाद, काशीराम पावरा आगे बढ़ों जैसे जोशिले नारों के साथ इस समय महायुति की यह बाइक रैली शिरपुर में धूम मचा रही है.
इस रैली में पूर्व शिक्षामंत्री विधायक अमरिशभाई पटेल, सांसद हिना गावित, युति के उम्मीदवार काशीराम पावरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बबनराव चौधरी, नगरसेवक मोहन पाटिल, कि.वि.प्र. संस्था के अध्यक्ष तुषार रंधे, शिवसेना कामगार सेना जिला प्रमुख राजू टेलर, डी. पी. माली, भाजपा जिला महासचिव अरुण धोबी, भूपेशभाई पटेल, तपनभाई पटेल, चिंतनभाई पटेल, भाजपा तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे, शिवसेना तालुका प्रमुख भरतसिंह राजपूत, भाजपा शहराध्यक्ष हेमंत पाटिल, शिवसेना जिल्हा उप प्रमुख हिम्मतराव महाजन, शिवसेना तालुका संगठक छोटूसिंग राजपूत, शिवसेना शहर प्रमुख मनोज धनगर, चंद्रकांत पाटिल, रमेश वसावे, प्रताप सरदार, देवेंद्र पाटिल, के. डी. पाटिल, लक्ष्मण पाटिल, संगीता देवरे, कल्पना राजपूत, अमृता महाजन, मोनिका शेटे, संजय आसापुरे, आबा धाकड, प्रेमकुमार चौधरी, मुबीन शेख, पदाधिकारी, मित्रपार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विविध संस्थांओं पदाधिकारी, जि.प. सदस्य, पं.स. सदस्य, नगरसेवक, सरपंच, सदस्यों के साथ बडी़ संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए है.