New Delhi : राजधानी दिल्ली में चोर अब धड़ल्ले से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें हैं. ताजा मामला निहाल बिहार थाना इलाके के यादव पार्क स्थित दौलतराम पब्लिक स्कूल के पास का है. जहां पर मोटरसाइकिल (YAMAHA – FZ) चोरी करते हुए एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें चोर घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल (DL4S – CK7106) को चोरी कर फरार होते दिखाई दे रहे है. वहीं इस घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिख रही चोरी की वारदात 27 मार्च 2024 रात तकरीबन 8 बजकर 06 मिनट की है, जब एक चोर मुँह पर सफ़ेद रंग का रुमाल बांधकर आता है, उसको मोहल्ले के कुत्ते भी भोकते है, उसके बाबजूद भी वह बाइक में मास्टर चाबी के द्वारा लॉक को तोड़ने की कोशिश करता हैं और जब लॉक टूट जाता है तो उसे लेकर फरार हो जाता है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की अपील
बाइक मालिक, दीपक शर्मा ने बताया कि, मै बाइक से घर जैसे ही आया, तो हमेशा की तरह बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी, कुछ देर बाद मेरी बाइक उस जगह नहीं मिली. मैने तुरंत सीसीटीवी चेक किया तो पता चला बाइक चोर ले गया है. बाइक से कोई अपराध न हो जाये, मैने तुंरत पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक बाइक का कुछ पता नहीं चल सका है. इस इलाके से 3-4 बाइक और भी चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस का इस और कोई ध्यान नहीं है, घर के सामने से बाइक चोरी होने का मतलब है, चोरों के दिल मेँ दिल्ली पुलिस का डर बिलकुल भी नहीं है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर साहब से यही अपील करना चाहता हूँ, कि बाइक चोर गैंग को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दें और इस तरह की बारदात को अंजाम देने वालो पर नकेल कसने का काम करें..
पुलिस ने क्या कहा
निहाल बिहार थाना प्रभारी ने बताया कि, बाइक चोरी की बारदातें आये दिन हो रही है. हम भी पूरी कोशिश कर रहें है. मामला मेरे संज्ञान में है, इस मामले पर एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस अपना काम कर रही है, सीसीटीवी से तलाश जारी है.