बारामती (तेज समाचार डेस्क). बारामती तहसील के सोमेश्वर के किसान तुकाराम खोमणे ने अपने ‘टायसन’ नामक बकरे का पहला जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर खोमणे ने अलग अलग जिलों के बकरी पालक व बकरी पालक विशेषज्ञों को आमंत्रित किया था. बारामती में बकरे के इस जन्मदिन की चर्चा जोरों पर है.
किसान तुकामरा खोमणे ने अपने पारंपारिक बकरी व्यवसाय में परिवर्तक कर वर्ष २०१४ में बोर प्रजाति की बकरियों को पालना शुरू किया. इन बकरियों के साथ ही उन्होंनें टायसन नामक अपने बकरे का विशेष रूप से संगोपन किया. इस कारण यह बकरा उत्कृष्ठ प्रजनन क्षमता का बन सका. बकरे के इसी विशेष गुण के कारण सिर्फ चार छह महीनों में ही खोमणे का बकरी पालन का व्यवसाय फलने फूलने लगा. इसी कारण उन्होंने बकरे का जन्म दिन मनाने का निश्चय किया.
जन्म दिन की पार्टी में आनेवालों के लिए खोमणे ने भोजन की भी व्यवस्था की थी. टायसन की उत्तम प्रजनन क्षमता के कारण बारामती तहसील में टायसन की चर्चा है. उसके जन्मदिन के बाद तो अब वह सभी की चर्चा विषय बन गया है.