आरक्षण को लेकर मराठा समाज मे भ्रम फैलाना बंद करे भाजपा – संजय गरुड़
जामनेर (नरेंद्र इंगले): कोरोना संकट के से पहले मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबन्दी ने देश की पूरी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है . मानसून का आगमन नजदीक है किसान अपनी जमीनो को जोतने मे जुट गए है और ठीक इसी वक्त केंद्र सरकार ने केमिकल बीज , खाद और सभी कृषीपूरक संसाधनो की कीमतो मे प्रचंड बढ़ोतरी कर दी है जिसके कारण किसानो को खेती करना दुशवार हो जाएगा . केंद्र सरकार के इस नीति का हम सब धिक्कार करते है ” होश मे आओ होश मे आओ मोदी सरकार होश मे आओ ” इस नारे को बुलंद करते हुए NCP नेता संजय गरुड़ ने केंद्र सरकार पर प्रहार किया है . NCP की ओर से आयोजित आंदोलन
मे मराठा आरक्षण पर गरुड़ ने कहा कि तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार के रहते अगर केंद्र सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने का कानून पास करवा देती तो आज आरक्षण के लिए इतनी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की जरूरत नही पड़ती . बावजूद वर्तमान आघाडी सरकार इस मामले मे आरक्षण के पक्ष मे हरसंभव कानूनी प्रक्रिया को लेकर प्रयासशील है . भाजपा के लोग इस मसले पर मराठा समुदाय को भ्रमित करने की कोशिश न करे . मौके पर डॉ प्रशांत पाटील , किशोर पाटील , पप्पू पाटील , डॉ बाजीराव पाटील , प्रल्हाद बोरसे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे .
शिवभोजन केंद्र का शुभारंभ –
जामनेर तहसिल के शेंदुर्नी मे संजय गरुड़ के हाथो शिवभोजन केंद्र का उद्घाटन किया गया . शिवसेना जिला प्रमुख डॉ मनोहर पाटील , डॉ सागर गरुड़ , डॉ सुनील अग्रवाल , संजय सूर्यवंशी , शिवभोजन केंद्र संचालक सुनील सूर्यवंशी आदि मान्यवर मौजूद रहे . तेजसमाचार ने अपने पाठकों के लिए इस खबर मे खाद और बीज के दामो मे बढ़ोतरी को लेकर नई दरसूची प्रकाशित की है जिसे मराठी अखबार ने छापा है .