कांचीपुरम (तेज समाचार डेस्क). रविवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में मनमपति के एक प्रसिद्ध गंगई अम्मन मंदिर के पास जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच लोगों के घायल होने की खबर है. तुरंत ही बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पहुंच कर परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.
– मंदिर के पास कीचड निकाल रहे थे मजदूर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, कि मनमपति में मंदिर के पास एक टैंक से कीचड़ निकाला जा रहा था. इस समय मजदूरों को एक अज्ञात वस्तु मिली. जब मजदूरों ने उसे खोलने की कोशिश तो वह फट गया, जिसमें के. सूर्या नामक एक शख्स की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़े : कच्छ में पाकिस्तान की दो मानव रहित नाव पकड़ीं गईं
– अलर्ट से संबंध नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आतंक को लेकर जारी अलर्ट से इसका कोई संबंध नहीं है. आतंकियों के प्रदेश में प्रवेश करने की जानकारी के बाद अलर्ट जारी किया गया है.
– घायलों को अस्पताल पहुंचाया
अधिकारी ने कहा कि शुरू में धमाके की बात सुनकर हम भी हैरान थे लेकिन यहां आकर देखा तो यह अलग तरह का धमाका था. उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़े : खुले आसमान के नीचे मॉडल ने बेटे को पिलाया दूध
– पांच संदिग्ध देखे गए थे
दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शी का बयान कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मंदिर के पास पांच संदिग्ध लोग घूम रहे थे. इनमें से एक के पास बॉक्स था. जब उन्होंने इस बॉक्स को खोलने की कोशिश की, तो बॉक्स में धमाका हो गया.
यह भी पढ़े : अब महिलाओं के हाथों में आई एसटी बसों की स्टेयरिंग
– फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस धमाके हाई अलर्ट से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है. फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मौके से सैंपल लिए जा रहे हैं.