जामनेर ( नरेंद्र इंगले): भगवान श्री महावीर जनकल्याणक महोत्सव के अवसर पर भारतीय जैन संघटना , श्री ओसवाल जैन संघ तथा श्री जैन भागीरथी वाचनालय जामनेर के संयुक्त तत्वावधान से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया .
शिविर मे 55 बैग रक्त का संकलन किया गया . शिविर की सफलता के लिए श्रीसंघ अध्यक्ष ईश्वरलाल कोठारी , उपाध्यक्ष ईश्वरलाल धारीवाल , महामंत्री ईश्वरलाल सबद्रा , सचिव पुखराज डांगी , वाचनालय के सचिव सुरेश धारीवाल , अल्केश लालवाणी , संदीप ललवाणी , सचिन चोपड़ा , मुकेश बोहरा , सुमित डांगी , डॉ आनंद मुणोत , प्रशांत सैतवाल , प्रफुल्ल लुंकड़ , सुमित मुणोत , रितेश डांगी , शीतल लोढ़ा , सनी डांगी समेत महानुभावो ने योगदान दिया . वही प्रदेश NCP की ओर से जारी अपील पर पार्टी की जिला महिला प्रमुख श्रीमती वंदना चौधरी ने रक्तदान शिविर आयोजित किया था .
इस शिविर मे रविन्द्र पाटील , रोहिणी खडसे , गुलाबराव देवकर , मनीष जैन समेत जिला पदाधिकारीयो ने उपस्थिती दर्ज की . धी शेंदुर्नी एजुकेशन सोसायटी की ओर से जामनेर NCP के नेता संजय गरुड़ इनके सालगिरह पर आज शेंदुर्नी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . वही पार्टी की ओर से कोविड योद्धाओ को सम्मानित किया गया . मौके पर संजय गरुड़ , गुलाबराव देवकर , योगेश देसले , सागरमल जैन , किशोर पाटील , राजेंद्र पाटील , विलास राजपुत , संदीप हिवाले , जितेश पाटील समेत पार्टी के तहसिल तथा शहर पदाधिकारी उपस्थित रहे . समूचा देश कोरोना की आपदा से लड़ रहा है . कोविड से सबसे अधिक प्रभवित राज्यो मे शामिल महाराष्ट्र मे मरीजो को अन्य मेडिकल उपचारो के लिए खून की कमी से भी जूझना पड़ रहा है . भगवान श्री महावीर जी की जयंती के उपलक्ष्य मे सूबे के सभी 310 तहसीलो और बड़े शहरो मे विभिन्न संगठनो द्वारा रक्तदान शिविरो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया .