– 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका
– सोमवार सुबह 3.40 बजे हुआ हादसा
– बिल्डिंग में करीब 21 परिवार रहते थे
– राहत कार्य जारी
मुंबई (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में सोमवार की सुबह करीब 3.40 बजे एक तीन मंजिला इमारत के अचानक धराशाई होने से इमारत के मलबे में दब कर 10 लोगों की मौत हो गई. अभी भी मलबे में 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने 20 लोगों को बाहर निकाला. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मलबे से एक बच्चे को भी बचाया गया है.
1984 में बनी थी इमारत
हादसा रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 3.40 बजे हुआ. इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे. बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी. इसमें 21 परिवार रहते थे. एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग 1984 में बनी थी.
हादसे में मृतकों की सूची
1). जुबेर कुरैशी (30 साल)
2). फैजा कुरैशी (5 साल)
3). आयशा कुरैशी (7 साल)
4). बब्बू (27 साल)
5). फातिमा जुबैर बाबू (2 साल)
6). फातिमा जुबैर कुरैशी (8 साल)
7). उजेब जुबैर (6 साल)
8). अस्का आबिद अंसारी (14 साल)
9). अंसारी दानिश अलिद (12 साल)
10). सिराज अहमद शेख (28 साल)