पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). हिंजवड़ी आईटी पार्क स्थित एक होटल के लेडीज वॉशरूम में खुफिया कैमरा लगाये जाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है.रविवार की रात साढ़े नौ बजे हिंजवड़ी आईटी पार्क फेज 1 स्थित बी फाइव होटल में यह मामला सामने आने के बाद पता चला है कि यह करतूत यहां हाउसकीपिंग का काम करनेवाले एक कर्मचारी की है.इसके अनुसार रामदेब नाथ (24, निवासी लक्ष्मी चौक, हिंजवड़ी, पुणे) के खिलाफ हिंजवड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
इस बारे में होटल के प्रबंधक राकेश शेट्टी (35, निवासी कर्वेनगर, पुणे) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.इसके अनुसार, हिंजवडी फेज एक के बी फाईव रेस्टोरंट में आरोपी रामदेब नाथ हाउसकीपिंग का काम करता है.उसने लेडीज वॉशरूम में मोबाइल फोन कैमरा शुरू कर छिपाकर रखा था.रविवार की रात यह बात ध्यान में आने के बाद होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.इसके अनुसार भारतीय दंड विधान की धारा 511 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.