नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के खिलाफ नांदेड़ की एक कंपनी ने मुकदमा दायर किया है। कटिस बायोटेक नाम की कंपनी ने यह मामला ‘कोविशील्ड’ नाम को लेकर किया है।
कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस नाम से पहले ही कई उत्पाद तैयार किए हैं और बेचे भी जा चुके हैं। सीरम इंस्टीट्यूट में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजैनेका वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण हो रहा है।
नांदेड़ की फार्मा कंपनी कटिस बायोटेक ने सीरम इंस्टीट्यूट के विरुद्ध पुणे कमर्शियल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। कंपनी का आरोप है कि सीरम ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन के लिए कोविशील्ड नाम का इस्तेमाल किया है। जबकि, उन्होंने पहले ही इस नाम के पंजीयन के लिए आवेदन दिया हुआ है।
कंपनी का कहना है कि उन्होंने कोविशील्ड नाम के ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए अप्रैल 2020 में आवेदन किया था। इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि वे इस नाम से पहले ही कई प्रकार के प्रोडक्ट तैयार कर चुके हैं। इसके अलावा कंपनी इस नाम से अपने कई प्रोडक्ट्स को बाजार में बेच रही है।