नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी कैपिटल पर हुई घटना ने ”अमेरिकी सरकार के केंद्र को नीचा दिखाया” है.
ट्विटर पर जारी किए गए एक लंबे बयान में उन्होंने कहा, ”कल के दंगों और गर्मियों में रंगभेद के ख़िलाफ़ शांतिपूर्वक हो रहे प्रदर्शनों के दौरान जिस तरह प्रतिक्रिया में भेदभाव दिखा वो दर्दनाक है. ये दुखद है.”
उन्होंने कहा कि ”देशद्रोही झंडे लेकर यहां खुलेआम बवाल कर रहे थे और ब्लैक लाइव्स मैटर के प्रदर्शनों के समय ”लोगों की खोपड़ियां फूटीं और बड़ी संख्या में गिरफ़्तारियां” हुईं.
मिशेल ओबामा ने कहा, ”लाखों लोगों ने एक आदमी को वोट दिया, तो जाहिर है वो अपने अहंकार के लिए हमारे ही लोकतंत्र को जलाने के लिए तैयार है.”
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ”इस राक्षसी बर्ताव को रोकने” और ट्रंप पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग की.