शिवरत्न जिवाजी महाले की 384 जयंती मनाई
दोंडाईचा (तेज समाचार प्रतिनिधि): दोंडाईचा नाभिक समाज हितवर्धक संस्था द्वारा सेन समाज के योद्धा जिवाजी महाले की जयंती मनाई गई। इस दौरान मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को अल्पाहार कराया गया। संघ अध्यक्ष रवींद्र सैंदाणे ने बताया की जीवाजी महाराज ने छत्रपति शिवाजी के अंगरक्षक बन कर उनकी जान बचाई थी। इस मौके जिवा महाला की प्रतिमा पूजन किया गया और उपस्थित दोंडाईचा शहर नाभिक समाज अध्यक्ष देविदास चित्ते ने पुष्प अर्पित कर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर दुकानदार संघटन जिल्हाध्यक्ष रवींद्र सैंदाणे, शिंदखेडा तालुका अध्यक्ष रवींद्र चित्ते सर, दोंडाईचा शहराध्यक्ष चित्ते, दोंडाईचा दुकानदार संघटन शहराध्यक्ष किरण सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष महेंद्र चित्ते, जेष्ठ सल्लागार भावराव सैंदाणे, छोटू महाले, राजेंद्र चित्ते, शिवा वीर भाई कोतवाल मंच अध्यक्ष भूषण अहिरे, पत्रकार समाधान ठाकरे, अनिल ईशी योगेश मिस्त्री, मुकेश चित्ते, गुलाब पवार, सोनू पवार, वसंत निकम, योगेश सूर्यवंशी अर्जुन चित्ते अनिल आदि समाज जन बड़ी संख्या उपस्थित रहे हैं.