हस्ती की बाल चित्र कलाकार सोनाली बनी राज्य स्तरीय विजेता
धुलिया (वाहीद काकर): औरंगाबाद में समापन राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हस्ती विद्यालय के बाल कलाकारों ने सफलता का झंडा फहराया सफल प्रतिभागी को एक समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है.
राज्यस्तरीय बाल कलाकारों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन औरंगाबाद स्थित यशवंत कला महाविद्यालय में आयोजित की गई थी इसमे हस्ती विद्यालय के ९१ बालचित्रकारो ने हिस्सा लिया जिसमे हस्ती की सोनाली कुवरसिंग पावरा कक्षा आठवी की ड्राइंग को राज्यस्तरीय गुणवत्ता पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.इस अवसर पर सहाय्यक निरीक्षक अनिल सोनवणे, यशवंत कला महाविद्यालय प्राचार्य रविंद्र तोरवणे- औरंगाबाद इन गणमान्य व्यक्तियों ने हस्ती की विद्यार्थी पावरा को प्रशस्तीपत्र, सन्मान चिन्ह व नकद राशि इनाम स्वरूप भेंट कर छात्रा की सराहना की है.इसी तरह से हस्ती स्कूल कला शिक्षक राहुल भामरे को प्रतियोगिता आयोजकों ने ‘उपक्रमशिल कला शिक्षक’ पुरस्कार से सन्मानित किया है.
चित्रकला प्रतियोगिता में सफल प्रतिभा बाल चित्रकार सोनाली की सफलता हासिल करने पर हस्ती स्कूल कला विभाग प्रमुख मनोहर यादव, कला शिक्षक राहुल भामरे, मोहन हालोर, माधुरी गोसावी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ .हस्ती स्कूल शालेय समिती चेअरमन कैलास जैन, सदस्य डॉ. विजय नामजोशी तथा प्राचार्य हरिकृष्ण निगम ने पावरा की चित्रकारी की प्रशंसा और सरहाना की है.