मुंबई (तेज समाचार डेस्क). फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत नाईकाओं में से एक सोनाली बेंद्रे पिछले लंबे से समय कैंसर बीमारी से मुकाबला कर रही थी, लेकिन अब वह भारत लौट आई है. बीते दिन ही भारत वापस लौटने की सूचना सोशल मीडिया पर दी थी. आज सुबह ही सोनाली मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पति गोल्डी बहल के साथ देखी गईं.
– न्यूयॉर्क में चल रहा था इलाज
पिछले 6 महीने से न्यूयॉर्क में कैंसर से लड़ाई लड़ रही सोनाली बेंद्रे अब स्वस्थ होकर भारत वापस आ गई हैं. मुंबई लौटी सोनाली ने जब एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरों को देखा तो इमोशनल हो गईं. वह लगातार अपने हाथ जोड़ कर धन्यवाद कह रही थीं. उन्होंने अपने चाहने वालों को कहा, ‘थैंक यू सो मच… मुझे मेरे फैंस ने इतना प्यार दिया है कि मैं उन्हें धन्यवाद कहकर पूरा नहीं कर सकती.’
– सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया
मुबंई पहुंचने पर सोनाली के पति गोल्डी बहल ने कहा, ‘सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. करीब 6 महीने हो चुके हैं, मैं सबको बताना चाहता हूं कि अब सोनाली ठीक हैं, वह बहुत अच्छी तरह रिकवर कर रही हैं. फिलहाल के लिए उनका इलाज बंद हो गया हालांकि बीमारी वापस आ सकती है, ऐसे में रेगुलर चेकअप होते रहेंगे.
गौरतलब है कि मुंबई वापसी से पहले सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं. ऐसा जरूर होता है. उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है. अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं. हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है. हर व्यक्ति इसके लिए संघर्ष करता है लेकिन कभी हार नहीं मानता.’