कहावत है, ‘जिसको भगवान बचाता है, उसे कौन मार सकता है!’ लेकिन ‘कोरोना’ के वैश्विक संकट से अब किसी भी धर्म के कोई भगवान ईश्वर, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु भी बचाने नहीं आ पा रहे हैं. क्योंकि इन्हें भी ‘लॉकडाउन’ कर दिया गया है. कई धर्मस्थलों में तो भगवान को भी ‘मास्क’ पहनाए जाने के हास्यास्पद दृश्य सामने आए हैं. चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन, 2 अप्रैल को श्रीराम नवमी है. इस दिन नागपुर समेत देश के कई शहरों-महानगरों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर दिव्य-भव्य शोभायात्रा निकाली जाती रही है. लेकिन इस साल सब कैंसिल हैं. यानि इस पर भी कोरोना का कहर भारी पड़ गया है. मचा है कोहराम…. जय श्रीराम!