होली का त्यौहार है. सब मस्ती के मूड में है. लेकिन दुनिया भर में इन दिनों चीन के नए प्रोडक्ट ‘कोरोना’ वायरस की दहशत है. चीन में ही अब तक इसके कारण चार हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं. भारत में भी इसके संक्रमित मरीज मिले हैं. किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन मौत भी ‘मेड-इन-चायना’ आएगी! फिर भी हमें घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह जानलेवा वायरस 27 डिग्री तापमान के बाद स्वयं मर जाता है. …और अपने क्षेत्र में तो अब गर्मी का कहर होने वाला है. अतः हमको-आपको, किसी को भी डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वैसे दुनिया भर में तहलका मचा देने वाले इस ‘कोरोना’ वायरस की चपेट में अब 80 से ज्यादा देश आ चुके हैं, मगर हर देश में इससे बचने के उपाय भी किए जा रहे हैं.