मुंबई (तेज समाचार डेस्क). चक्रवाती तूफान निसर्ग आज दोपहर 1:00 से 5:00 के बीच मुंबई के समुद्री तटों से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान तकरीबन 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी,इस दौरान समुद्र में तकरीबन 6 फीट से ज्यादा ऊंची लहरें देखी जा सकती है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन भी सीमित कर दिया गया है. अब यहां सिर्फ 19 का संचालन होगा जिनमें से 11 फ्लाइट उड़ान भरेंगी जबकि 8 का आगमन होगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तूफान के चलते लोगों से दो दिन घरों से ना निकलने की अपील की है. बुधवार सुबह से ही कोंकण के रत्नागिरी जिले तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. मुंबई में समेत राज्य तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘निसर्ग’ के मद्देनजर मंगलवार को महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से बात की तथा उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
– दो दिनों तक घरों में ही रहें नागरिक
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की स्थिति और गहरी हो गई है तथा आगे यह चक्रवाती तूफान में तब्दील होगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवात ‘निसर्ग’ को देखते हुए मंगलवार को लोगों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि चक्रवात के बारे में उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात हुई और मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बुधवार की दोपहर तक तूफान के राज्य के तटीय क्षेत्रों में आने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य में अभी तक जितने चक्रवात आए हैं उससे यह कहीं ज्यादा विकराल हो सकता है. कल और उसके बाद का दिन तटीय इलाकों के लिए महत्वपूर्ण है.’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘चक्रवात को देखते हुए अगले दो दिनों तक वे सारी गतिविधियां बंद रहेंगी जिन्हें फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी (कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बाद दी गई ढील के तहत) लोगों को सतर्क रहना चाहिए.’’
– तूफान से निपटने एयरपोर्ट प्रशाासन तैयार निसर्ग चक्रवाती तूफान की वजह से उत्पन्न होने वाली परिस्थिति का सामना करने के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है. इस संबंध में एयरपोर्ट से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर और एयरलाइंस कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. मुंबई एयरपोर्ट के परिचालन की जिम्मेदारी संभालने वाली जीवीके मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (एमआईएएल) ने बताया पैसेंजर और एयरलाइंस दोनों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. अबाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. जलभराव वाले स्थानों पर वॉटर पंप लगाए गए हैं.
इंडिगो ने रद्द की 17 फ्लाइट निसर्ग के खतरे को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई जाने वाली 17 उड़ाने रद्द कर दी है. बुधवार को मुंबई से इंडिगा के केवल तीन ही विमान उड़ाने भरेंगे. कोरोना महामारी से बचाव के तमाम सुरक्षा ऐतिहात के साथ एयरपोर्ट पर 24 घंटे फूड और बेवरेजज काउंटर खुले रहने वाले हैं. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए एक समर्पित टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है. निसर्ग चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश होने की संभावना के चलते यदि एयरपोर्ट पर काम करने किसी कर्मचारी को एयरपोर्ट आने में परेशानी हो रही होगी, तो उसके लिए वाहन, भोजन और चाय-पानी सहित कुछ लॉजिस्टिक सपोर्ट की भी व्यवस्था की गई है. इसी तरह जनरल एविएशन में इस्तेमाल होने वाले हल्के एयरक्राफ्ट तेज हवाओं की चपेत में न आएं. इसके लिए उन्हें हैंगर के अंदर पार्क करने का निर्देश दिया गया है.
नौसेना की टीम मुंबई में तैयार तूफान को देखते हुए पश्चिम नौसेना कमान ने अपनी सभी टीमों को सतर्क कर दिया है. नौसेना ने पांच बाढ़ टीम और तीन गोताखोरों की टीम को मुंबई में तैयार रखा है. मंगलवार को बाढ़ संभावित इलाकों की रेकी की गई है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी तरह की व्यवस्था करवार नौसेना क्षेत्र, गोवा नौसेना क्षेत्र के साथ ही गुजरात, दमन और दीव नौसेना क्षेत्रों में भी की गई है. इस बीच भारतीय तटरक्षक बल ने वाणिज्यिक पोतों और मछुआरों से नजदीकी बंदरगाह लौटने का आग्रह किया है.
– सार्वजनिक स्थानों पर जाने की पाबंदी सीआरपीसी की धारा 144 के तहत समुद्री तटों, सैरगाह, पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति या आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. आदेश बुधवार आधी रात से लेकर कल गुरुवार दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा.
एनडीआरएफ की 20 टीमें महाराष्ट्र में तैनात एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने बताया कि 20 टीमें महाराष्ट्र में तैनात हैं. इनमें से 8 मुंबई में, 5 रायगढ़, 2 टीमें पालघर में, 2 टीमें ठाणे में, 2 टीमें रत्नागिरि और 1 सिंधुदुर्ग में तैनात हैं.