दुबई (तेज समाचार डेस्क). दुबई में होनेवाले इस वर्ष के आईपीएल में शिरकत करनेवाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम इस समय दुबई में है. सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन कर उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है. खबर है कि सीएसके टीम का एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
टीम ने बढ़ाया क्वारंटाइन पीरियड
चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी. इसके बाद 6 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारंटाइन किया गया था. चेन्नई की टीम को शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू करनी थी. इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए. यह मामला सामने के बाद टीम ने अपना क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया है. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है.