ग्वालियर (तेज समाचार डेस्क). इस वर्ष पूरे भारत में बारिश ने कहर बरपाया है. बारिश के कारण ही इस वर्ष अक्टूबर हीट का असर पूरी तरह से बेअसर रहा. लौटते मानसून के समय आये बुलबुल तूफान ने भी काफी तबाही मचाई थी. इस तूफान का असर कम होते ही मध्यप्रदेश में उत्तर भारत से ठंडी हवा आने लगी है. इस कारण तापमान में लगातार गिरावट जारी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 21 नवंबर को कई जिलों का तापमान 7 डिग्री पर पहुंच जाएगा.
– कश्मीर में बर्फ बारी से तापमान जीरो पहुंचा
आपको बता दें कि उत्तर भारत के हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बर्फ बारी से तापमान ज़ीरो डिग्री से नीचे पहुंच गया है. इन राज्यों में कुछ दिनों से चल रहा बुलबुल तूफान का असर भी अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. इस कारण उत्तरी हवा का रुख दक्षिण और पश्चिम की तरफ हो गया है.
– ग्वालियर में तापमान 13 डिग्री
* ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में इस समय तापमान करीब 13 डिग्री पर पहुंच गया है.
* मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री पर है.
* जबलपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर है.
* इंदौर का तापमान 14 डिग्री पर है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री है.