पटना (तेज समाचार डेस्क). सरकार अपने कर्मचारियों को जो योजनाएं उपलब्ध कराती है, वे उनकी सुविधा के लिए होती है, लेकिन कुछ लोग इन योजनाओं का अनुचित लाभ उठा कर सरकार के पैसों का दुरुपयोग करते हैं. आपने यह सुना होगा और इस बात को अच्छे से जानते भी होंगे कि 2 बच्चों के जन्म के बीच 3 साल का अंतर रखना बेहद जरूरी है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्कूल टीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7 साल में 7 बार प्रेग्नेंट हो चुकी है.
– गर्भवती होने का कर रही नाटक
यह मामला बिहार के एक शिक्षिका कहां है जो कि 7 साल में 7 बार गर्भवती हो चुकी है लेकिन यह शिक्षिका सच में गर्भवती नहीं हुई यह सिर्फ गर्भवती होने का नाटक कर रही थी. वो सिर्फ इसलिए ताकि मेटरनिटी पेड लीव्स (गर्भावस्था के दौरान छुट्टियों का पैसा मिलना) का पूरा भुगतान इस महिला को मिल सके.