जामनेर मे विकासको की ओर से अधिकरियो को कमीशन बहाली ? – जितेश पाटील
जामनेर (नरेंद्र इंगले): NCP की ओर से हमने शहर के सभी वार्डो मे बुनियादी सुविधाओ की समीक्षा की जिसमे पाया गया कि सरकारी निधि से चल रहे विकास के कार्यो मे विकासको द्वारा प्रचंड भ्रष्टाचार किया जा रहा है आधिकारिक ऑथोरिटी नगर परिषद की ओर से इन विकासको पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हे संरक्षण दिया जा रहा है . कोर्ट मोहल्ला मे बन रही सड़क , बजरंगपुरा मे बनाया जा रहा हॉल तमाम निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बेहद खराब है . शहर की साफसफाई का ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया है उसे निगम की ओर से मुफ्त मे तकनीकी संसाधन मुहैय्या कराए जा रहे है . इस धांधली के ऐवज मे विकासको की ओर से निगम के अधिकरियो को कमीशन तो नही दिया जा रहा है ? ऐसा सवाल पूछते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर प्रमुख जितेश पाटील ने वर्तमान सत्ताधारियों पर अपना असंतोष व्यक्त किया है . NCP कार्यालय मे आयोजित पत्रकार परिषद मे बोलते हुए जितेश ने बताया कि नगर परिषद द्वारा जारी सभी विकास कार्यो के वीडियो हमारे पास उपलब्ध है , हमने बीते 15 दिनो मे शहर के प्रत्येक वार्ड मे जाकर बुनियादी सुविधाओ का जायजा लिया जिसमे कई अनियमितताए पाई गई . लोगो ने हमसे निगम के कामकाज को लेकर तीखी नाराजगी व्यक्त की . सदन मे मौजूद सत्तापक्ष के 25 नगरसेवको की जनता के प्रति जबाबदेही को लेकर पाटील ने तंज कसते हुए कहा कि बेहतर होगा कि संबंधित वार्ड के पार्षद अपनी नाकामी की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए इस्तीफे दे दे . जितेश ने कहा कि निगम के इस अंधाधुंध कामकाज को लेकर सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी तथा हम चाहते है कि निगम की ओर से श्वेतपत्र जारी किया जाए . NCP ब्लाक प्रमुख किशोर पाटील ने कहा कि मंत्री रहते गिरीश महाजन ने इस तहसिल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कोई ठोस योगदान नही दिया . BOT को कमाई का जरिया बनाया गया और अतिक्रमण धारको की रोजीरोटी छीन ली गई . मौके पर विनोद माली , संतोष झालटे , इमरान , जुबेर , संदीप हिवाले आदी पदाधिकारी मौजूद रहे . विदित हो कि जामनेर नगर परिषद मे पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के नेतृत्व मे भाजपा का पूर्ण बहुमत वाला पैनल सत्ता मे है और महाजन की पत्नी साधना महाजन लोकनियुक्त नगराध्यक्षा है .