इंदौर (तेज समाचार डेस्क). मध्यप्रदेश के इंदौर की केंद्रीय जेल में कोरोना ने अपना विकराल रूप फिर से दिखाना शुरू कर दिया है. इंदौर की सेंट्रल जेल में कोरोना की दोबारा दस्तक ने जेल में बंद 12 कैदियों को अपना निशाना बनाया है. 12 कैदियो के पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वही अब पॉजिटिव कैदियों के संपर्क में आए कैदियों सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिये भेज दिया है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है.
दरअसल, इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज सामने आ रहे है और ये ही वजह है कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में मास्क की आवश्यकता पर बल देते कई ऐसे निर्णय लिये गए जिसके बाद इंदौर में बाजार 10 बजे के पहले बंद हो जाएंगे. शहर में कोरोना रिटर्न्स से हड़कम्प मच गया है.
कोरोना के ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 247 नए मरीज सामने आये है जिसके बाद इंदौर में कुल इलाजरत मरीजो की संख्या 1578 तक जा पहुंची है. यानी एक बार फिर कोरोना ने इंदौर को रडार पर ले लिया है.
बता दे कि जब से इंदौर में कोरोना के यूके स्ट्रेन के 6 संक्रमित सामने आए है तब से कोरोना के फैलने की रफ्तार भी बढ़ गई है. जेल में पदस्थ डॉक्टर्स की टीम ने 150 कैदियों के सैंपल लिए थे और उन्ही में से 12 कैदियों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि जेल में पदस्थ डॉ. विवेक से उनकी चर्चा हुई तो पता चला कि जेल में 12 कैदी पॉजिटिव आये है वही ये आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है. वही डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि इंदौर में मास्क पहनने को लेकर लोगो मे जागरूकता जरूरी है क्योंकि मास्क पहनने से बहुत हद तक कोरोना से बचा जा सकता है. इधर, उन्होंने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी आम जनता से की है.