पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमितों की लगातार घटती संख्या से मिल रही राहत अब चिंता में बदल गई है, क्योंकि महामारी के नए स्ट्रेन ने पिंपरी चिंचवड़ में ‘एंट्री’ कर ली है. इंग्लैंड से शहर में लौटे 268 यात्रियों को खोज निकालने के बाद सात संदिग्ध यात्रियों के सैंपल एनआइवी यानी राष्ट्रीय विषाणु संस्थान में जांच के लिए भेजे गए. उनमें तीन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि तीन यात्रियों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. एक अन्य यात्री की रिपोर्ट मिलनी बाकी है. बहरहाल पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अतिरिक्त स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन सालवे के अनुसार तीनों संक्रमित यात्रियों की तबीयत उत्तम है.
_ शुक्रवार को कोरोना के 151 नए मामले
मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड शहर में नए 151 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 97 हजार 623 तक पहुंच गई है. वहीं शहर के बाहर से यहां इलाज के लिए आये एक मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. आज चिखली निवासी एक 46 वर्षीय महिला की मौत हुई है, इसके बाद कोरोना की चपेट में आकर मरनेवालों की संख्या 1768 हो गई है. इसके अलावा 735 उन संक्रमितों भी मौतें हुई हैं जोकि इलाज के दूसरे शहर, जिला, तालुका से पिंपरी चिंचवड़ आये थे. आज नए से 161 संक्रमित महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. इसके बाद शहर में कोरोना मुक्त हुए लोगों की संख्या 94 हजार 158 हो गई है.
_ 7448 लोगों को मिला डिस्चार्ज
इसके अलावा शहर के बाहर से इलाज के लिए आए 7448 लोग भी अस्पताल से डिस्चार्ज पा चुके हैं. फिलहाल शहर के अस्पतालों में 531 मरीजों का इलाज जारी है जबकि 1166 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं. दूसरे शहर, तालुका, जिले के 71 मरीजों का पिंपरी चिंचवड़ में और पिंपरी चिंचवड़ के 77 मरीजों का पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में इलाज जारी है.