कोरोना पीडित सहयोगियों को मिले आर्थिक सहायता : कृती समिति ने दि काम बंद की चेतावनी
जामनेर ( नरेंद्र इंगले): महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कर्मचारी कृती समिती अमरावती के अंतर्गत सूबे के ग्रामविकास इकाई मे कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्यरत कर्मीयो पर CSC/SPV संस्था को खारिज कर पहले की तरह सेतु के माध्यम से अग्रीम आदेश पारित किए जाए . CSC/SVP का app रद्द किया जाए . कोरोना के कारण जान गंवा चुके 5 कर्मीयो को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए . वी गिरिराज समिती की रिपोर्ट के मुताबिक कृती समिती से जुड़े अस्थायी कर्मीयो को स्वतंत्र रूप से सेवा मे स्थायी कराया जाए इन तमाम मांगो को लेकर कृती समिती ने तहसीलदार को निवेदन सौंपा है .
इस वक्त कुणाल पाटील , विद्या तेली , प्रणाली सोनावणे , सागर नावकार नीलेश माली , महेंद्र मोरे , दीपक वाणी , समाधान मराठे , महेश चौधरी आदी कर्मिगण उपस्थित रहे .