गुलाब से फसले बर्बाद : राजपूत ने कहां तत्काल मिले सहायता
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): राज्य मे गुलाब चक्रावाती तूफान से पनपी भारी बारिश से विदर्भ , मराठवाडा और उत्तर महाराष्ट्र मे किसानो की कपास , सोयाबीन , मकई , केला , जवार समेत लगभग सभी फसले बर्बाद हो चुकी है . सरकार और विपक्ष के नेताओ के दौरो ने केंद्र बनाम राज्य इस राजनीती को आरंभ कर दिया है . आज जामनेर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से जिला उपाध्यक्ष विलास राजपूत ने तहसीलदार को निवेदन सौंप कर किसानो को तत्काल हरसंभव सहायता करने की मांग की है . विलास ने प्रशासन की ओर से जारी पंचनामो के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया साथ ही इस मांग पर जोर दिया कि पंचनामे जारी रहेंगे लेकिन इस बीच किसानो को फौरी राहत देने की आवश्यकता है . वैसे पार्टी लाइन के अनुसार ब्लाक विंग की ओर से इस मांग को रखा जाना चाहिए था . पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने ब्लाक कार्यकर्ताओ के साथ आकर किसानो की समस्या को सरकार तक पहुचाने का काम किया . मौके पर मोरसिंग नाईक , नाना पाटील , राजेश नाईक , नटवर चव्हाण , डॉ प्रशांत पाटील , जितेश पाटील , माधव चव्हाण , संदीप हिवाले , किशोर खोड़पे समेत अन्य मान्यवर उपस्थित रहे . वही सरपंच परिषद ब्लाक इकाई की ओर से युवराज पाटील , श्रीकांत पाटील , वी पी पाटील , बालू चव्हाण तमाम किसानो ने फसल बीमा के क्लेम के 100 फीसद भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा है .