जामनेर पुलिस ने की शराब भट्टियो पर कार्रवाई : 3 लाख का माल ज़ब्त
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से जामनेर पुलिस ने तहसिल के विभिन्न इलाको मे दबिश देकर करीब 3 हजार लीटर तक की केमिकल शराब और कुछ महंगी चीजो को बरामद किया है जिनकी कुल कीमत 3 लाख रुपये तक आंकी जा रही है . थाना प्रभारी किरण शिंदे के नेतृत्व मे संजय पाटील , रमेश कुमावत , सुनील राठोड़ , रामदास कुंभार , तुषार पाटील , निलेश घुगे इन पुलिस कर्मीयो ने इस दबीश को सफलतापूर्वक अंजाम दिया . पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जितेंद्र कोली , प्रकाश कोली तालेगांव , आत्माराम पवार , सुनील सोनावणे , अर्जुन जाधव , उमाकांत वराडे गाड़ेगांव इन आरोपियो से कुल मिलाकर करीब 3 हजार लीटर तक की भट्टी पर बनने वाली केमिकल शराब के साथ इस शराब को धोने के लिए इस्तेमाल मे लाई जाने वाली कुछ बाइक्स इस प्रकार कुल 3 लाख रुपये तक का माल बरामद किया गया है . प्रेस रिलीज मे पुलिस ने यह दावा भी किया है कि बीते 12 सालो मे अवैध शराब के ख़िलाफ़ कि गई ये सबसे बड़ी कार्रवाई है . थाना प्रभारी शिंदे को पदभार ग्रहण किए कुछ एखाद महीना हुआ है जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश से अवैध शराब भट्टियो पर की गई यह पहली कार्रवाई है . इसी सप्ताह पुलिस ने आपूर्ती विभाग की मदत से निषेधित बायोडीजल के अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया था . इस मामले मे जो आरोपी नामज़द किए गए वो चिल्लर विक्रेता है ठोक माल बेचनेवाला कोई और है . नए दरोगा के चार्ज संभालने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ मे है जिसे कानून व्यवस्था के लिए होना जरूरी भी है . तहसील मे सबसे अधिक अवैध धंधे पहुर थाने के कार्यक्षेत्र मे चलाए जा रहे है बेहतर होगा कि पहुर और जामनेर थाना मिलकर संयुक्त कार्रवाई करे . ग्रामीण इलाको मे अवैध व्यवसाय बरसो से अपनी जड़ें जमाए बैठे है . इन्ही धंधो की धूप छाव मे दर्जनो झोलाछाप लोग अलग अलग संस्थानो के तमगे पहचान पत्र की आड़ मे पैसा उगाही करते है . ऐसे खानाबदोशो पर नकेल कसने की मांग काफी पुरानी है जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए .