नई दिल्ली ( तेज समाचार प्रतिनिधि ) – राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह भी इंद्रदेवता मेहरबान रहे, देश के कई इलाकों के साथ-साथ दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में आज भी सुबह तेज बारिश से हुई है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली और हरियाणा सहित तमाम उत्तरी और पूर्वोत्तर राज्यों में रविवार के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
बारिश के कारण दिल्ली के आजाद मार्केट चौक, भामाशाह चौक रिंग रोड, विकास मार्ग, मदर डेरी रेड लाइट, जैन मंदिर चांदनी चौक, जंगपुरा, आईटीओ के पास सड़कों पर काफी पानी भर गया था. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं और ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने में खासी मेहनत करनी पड़ी थी, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आज प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत वो घर से बाहर ना निकलें.
विदित हो कि शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी, जिसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया था. बारिश के कारण लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे थे. हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली थी.