धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):रविवार की शाम को साक्री के विधायक डी .एस आहिरे की तेज रफ्तार इंनोवा कार ने विवाह समारोह में जा रहे दो सगे भाइयों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साक्री पिंपळनेर सड़क मार्ग पर धाडणे ग्राम मोड़ समीप कांग्रेस के विधायक डीएस आहिरे के वाहन चालक ने सामने से आती तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार बाइक को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें बाइक पर सवार सोनु दयाराम सोनवणे व शांताराम सोनवणे फुटबॉल कि तरह हवा में उछलकर जमीन पर गिरते ही दम तोड़ दिया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार विधायक डीएस आहिरे की इंनोवा कार एम एज18 ए पी 565 पिपलनेर से साक्री की दिशा में जा रही थी इसी बीच सामने से आ रही तेज गति बाइक दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। जबरदस्त टक्कर में बाइक के परखचे उड़ गये। दो वाहनों में भिड़ंत देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।दो सगे भाइयों की मौत से आहत होकर ग्रामीणों ने आधा घंटे तक सड़क मार्ग को बाधित कर दिया स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी। विधायक की कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई मौके पर पुलिस ने पहुँचकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु साक्री सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।