नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). 2016 में मोदी सरकार के कार्यकाल में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भाजपा और विपक्ष में लगातार बयानबाजी होती रही है. कांग्रेस सहित कईं विपक्षी नेताओं ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए उसके सबूत तक मांगे थे. इसके बाद कांग्रेस ने दांवा किया था कि उनके शासन काल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. लेकिन कांग्रेस के इस दांवे की हवा निकालते हुए उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर नया खुलासा किया. उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले डीजीएमओ ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि सितंबर 2016 में एक ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई है. हम जो कह रहे हैं, सिर्फ वही तथ्यात्मक है. राजनीतिक पार्टियां कुछ भी कहें, उन्हें सरकार जवाब देगी.
– राजीव शुक्ला ने किया था 6 सर्जिकल स्ट्राइक का दावा
हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया था कि यूपीए के शासन में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि बालाकोट में आतंकियों पर हवाई हमला भारतीय वायुसेना की एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन के इलाके में काफी अंदर तक चले गए और आतंकी लॉन्चपैड में घुस गए. पाकिस्तानियों ने अगले दिन हवाई कार्रवाई की, हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि इस साल हमारे जवानों ने 86 आतंकियों को मार गिराया. करीब 20 को गिरफ्तार किया गया. आतंकियों के खिलाफ इसी तरह हमारा अभियान चलता रहेगा.
– कांग्रेस का दावा
2 मई को कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर बताया था कि यूपीए के शासनकाल में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई. पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को असम राइफल्स, गोरखा रेजीमेंट ने भत्तल सेक्टर, पुंछ में की गई. दूसरी स्ट्राइक 30 अगस्त और एक सितंबर 2011 को शारदा सेक्टर में राजपूत और कुमायूं रेजीमेंट ने की गई. तीसरी स्ट्राइक 6 जून 2013 को सावन पात्रा चेकपोस्ट पर हुई. चौथी स्ट्राइक 27-28 जुलाई 2013 को नाजपीर सेक्टर में हुई. पांचवीं स्ट्राइक 6 अगस्त 2013 को नीलाम वैली में हुई. छठीं सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को हुई.
– आरटीआई में हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित चौधरी ने साल 2018 में आरटीआई लगाई थी. इसमें उन्होंने 2004 से 2014 के बीच हुई सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी मांगी थी. मंत्रालय ने आरटीआई के जवाब में कहा कि उनके पास केवल एक सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी है, जो 29 सितंबर 2016 को उत्तरी कश्मीर में उरी आतंकी हमले के बाद हुई थी. कांग्रेस ने दावा किया था कि यूपीए के शासन में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई.