धुलिया : एकवीरा मंदिर में होंगे नवरात्रि पर्व पर भिन्न भिन्न धार्मिक अनुष्ठान
धुलिया (वाहिद ककर ): शारदीय नवरात्रि पर्व का आगाज रविवार को घट स्थापना के साथ एकवीरा देवी शक्ति पीठ स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान भी विधिवत शुरू हो गए हैं । नवरात्र को लेकर मंदिरों और गरबा महोत्सव के लिए गरबा मंडप सज-धज कर तैयार हो गए हैं। भक्तों को माता के चौबीसों घंटे दर्शन हो सकेंगे मंदिर प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर बंदोबस्त किए हैं भव्य इतिहासिक मंदिर को फूल और बिजली की रौशनी से श्रंगारित किया है .विभिन्न पुजा अर्चना यज्ञ में शामिल होने यजमानों को नाम दर्ज कराने मंदिर प्रशासन ने अपील की है.
शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते खान्देश की कुलस्वामिनी लाखों परिवार की ग्राम माता के धुलिया स्थित देवी मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। पर्व को लेकर तमाम तरह के धार्मिक आयोजन पूजा अर्चना 56 भोग अनुष्ठान नवचंडी यज्ञ पूर्णाहुती आदि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें भक्तों को यजमान के तौर पर अष्टमी की पूजा का सम्मान दिया जाएगा, शाम के समय मंदिर परिसर में देवी भजन, भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रम देर रात्रि तक चलते रहंगे। जिनमें देवी भक्तों ने बढ़ चढ़कर
56 भोग लगाने की सामग्री मंदिर प्रशासन के पास जमा कराने का आव्हान मुख्य ट्रस्टी सोमनाथ गुरव ने किया है.
धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
नवरात्रि पर्व पर आदि शक्ति एकवीरा देवी मंदिर संस्थान में बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र मध्यप्रदेश कर्नाटक गुजरात से भक्तों की भीड़ उमडेंगी जिसमें
3 अक्तूबर ललिता पंचमी के अवसर पर कुमारिका पूजन रविवार 6 अक्तूबर को अष्टमी दुर्गा पूजा के अवसर पर नवचंडी यज्ञ सोमवार को सुहासिनी पूजा विजयदशमी पर सीमोल्लंघन के साथ ही 13 अक्तूबर को कोजागिरि पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में माता रानी की पालकी परिक्रमा करते हुए माता को विभिन्न प्रकार के 56 भोग लगाया जाएगा और रात में भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन होंगा.
नवरोत्रोत्सवा पर्व में आने वाले भक्तों को प्लास्टिक मुक्ति हेतु इसके उपयोग पर पाबंदी रखने और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने बड़े पैमाने पर भक्तों से उपस्थित होने का आव्हान मुख्य विश्वस्त सोमनाथ गुरव, मधुकर वल्लभ गुरव कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर त्र्यंबक गुरव ट्रस्टी, सदाशिव कालीदास पुजारी ट्रस्टी आदि ने किया है.