धुलिया: सरकारी कर्मी ऑटो रिक्शा परमिट कराएं निरस्त: कलसकर
धुलिया (वाहीद काकर). परिवहन विभाग ने शासकीय कर्मियों के नाम पर ऑटो रिक्शा के परमिट तत्काल निरस्त करने के आदेश पारित किया धुलिया संभागीय कार्यालय के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी अधिकारियों के नाम पर ऑटो रिक्शा वाहन के परमिट होंगे तो उन्हें तत्काल प्रभाव से कैंसिल कराने की सूचना ऑटो परमिट धारकों को धुलिया प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भरत कलसकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया है.
सहायक परिवहन आयुक्त ने 10 जनवरी 2020 की अधिसूचना में आदेश दिया है कि ऑटो रिक्शा पासिंग के समय परमिट धारक के आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक पास बुक की जांच कराई जाएंगी यदि परमिट धारक शासकीय सेवा में पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही के प्रावधान किया है.
परिवहन अधिकारी भरत कलसकर ने धुलिया नंदुरबार जलगांव जिलों में सरकारी परमिट धारकों तुंरत ऑटो रिक्शा परमिट परिवहन कार्यालय में आकर निरस्त कराने की अपील की है और उन्होंने परमिट निरस्त नहीं कराने वालों को चेतावनी दी है कि जांच के समय यदि शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के नाम परमिट पाया गया तो उसे कानून कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा इस तरह की चेतवानी दी है.