धुलिया (ज़िला संवाददाता):सीएसपी सचिन हिरे नेे विभिन्न संगठनो द्वारा 15जुलाई को धुलिया बंद के आव्हान को देखते हुए शहर सहित ज़िले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए नागरिको से शांति की अपील की है। साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करने की भी अपेक्षा की और किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें पुलिस से सम्पर्क स्थापित करें अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को देने का आव्हान सीएसपी सचिन हिरे ने नागरिकों से किया है.
सीएसपी सचिन हिरे ने बताया कि 15 जुलाई को विभिन्न संगठनो द्वारा शहर बंद के आव्हान को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखना सभी का धर्म है। जिसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग करें कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में मदद की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारी पहले से ही कर ली गई है। जिले में 144 धारा प्रभावशील कर दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन एवं पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। यहां किसी भी तरह के भ्रामक या साम्प्रदायिक संदेश भेजने एवं फॉरवर्ड करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ने कहा कि धार्मिक एवं अन्य प्रतिमाओं की सुरक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। एसपी ने शांति समिति के सदस्यों एवं मीडिया के पदाधिकारियों से भीशहर सहित जिले में शांति बनाए रखने तथा सदभावना बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास नहीं करें। अफवाह मिलने पर तुरंत प्रशासन एवं पुलिस को उसकी जानकारी जिला प्रशासन के कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 02562-288211/288212 एवं 100 पर दी जा सकती है।
यह भी पढ़े: धुलिया : पिपलनेर दो समुदायों के बीच तनाव एक घयाल मनमाड- इंदौर रेलवे मार्ग के लिए केवल 20 लाख रुपए का प्रावधान शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्तार विद्यापीठ परीक्षाओं के परिणाम में आर.सी. पटेल अभियांत्रिकी की स्वर्ण पंचमी भविष्य के युद्ध में साइबर और स्पेस की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : आर्मी चीफ बिपिन रावत इंदौर : चाय-पकौड़े वालों पर IT की नजर, सड़क पर व्यापार करने वालों की मांगी डिटेल 13 सालों के बाद बदले गए संगठन महासचिव रामलाल, वी. सतीश लेंगे जगह
पुलिस उप अधीक्षक शहर सचिन हिरे ने कहा है कि सभी थाना प्रभारी अधिकारी ,बीट मार्शल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन लगाई गई ड्यूटी के अनुसार करें। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने की दिशा में सतत निगरानी रखे। साथ ही मैदानी स्तर पर पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी भी मुस्तेद रहकर वर्तमान परिस्थितियों पर सतत निगरानी रखे। जिससे कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग मिलेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजू भुजबल ने कहा कि शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जिले में गश्त निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अनशन को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त फोर्स बल की व्यवस्था की गई है। शहर थाना प्रभारी अधिकारी गणेश चौधरी ने कहा है कि धरना प्रदर्शन पर भी पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि प्रशासन एवं पुलिस को पूर्ण सहयोग करें शहर तथा जिले में शांति एवं सदभाव कायम रखने का आव्हान पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे सीएसपी सचिन हिरे तथा शहर पुलिस निरीक्षक गणेश चौधरी ने किया है।