धुलिया(ज़िला सवांददाता): राजस्व विभाग के द्वारा रेत के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए छापामार कार्रवाई ज़िला अधिकारी के आदेश के बाद जारी है। रविवार को अपर तहसीलदार संजय शिंदे के नेतृत्व वाली राजस्व विभाग की टीम ने रेत तथा मुरम का अवैध परिवहन कर रही एक ट्रॉलि व एक मिनी ट्रक पकडा हैं। इनके प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। करीब दो लाख रुपये जुर्माना लगाने की बात अधिकारियों ने बताया है।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अपर तहसीलदार संजय शिंदे , पटवारी बाविस्कर , पाटील के दल ने आस-पास मोराणा क्षेत्र मे ट्रैक्टर-ट्राॅलियों की जांच की। अधिकारियों के द्वारा की जा रही जांच की जानकारी मिलते ही रेत का परिवहन कर रही ट्रॉलियों मे भगदड़ का माहौल बन गया। कई ट्रॉली वाले रास्ते में यहां-वहां रेत फेंककर भागे। एक ट्रॉली को पकड़ा गया है।
रविवार को ही सूरत महामार्ग स्थित मोराणा क्षेत्र मे इसी दल ने जांच की। एम एज 19 ड़ी 2819 एक ट्रॉली पकड़ी गई जो रेत से भरी हुई थी इसी तरह से एक मिनी ट्रक एम एज 18. 8556 की जांच की गई तो उस में बिना किसी सरकारी अनुमति से गौण खनिज मुरुम का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था. तहसीलदार संजय शिंदे ने बताया है कि दोनों वाहनों से करीब सवा दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा इस कारवाई को रविवार को अपर तहसीलदार संजय शिंदे के नेतृत्व में वलवाड़ी पटवारी सीएम पाटील ,मोराणा पटवारी वी एज बाविस्कर, लिपिक दीपक महाले, चंद्रकांत ईथापे आदि ने धर दबोचा
यह भी पढ़े: धुलिया : पिपलनेर दो समुदायों के बीच तनाव एक घयाल मनमाड- इंदौर रेलवे मार्ग के लिए केवल 20 लाख रुपए का प्रावधान शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्तार विद्यापीठ परीक्षाओं के परिणाम में आर.सी. पटेल अभियांत्रिकी की स्वर्ण पंचमी भविष्य के युद्ध में साइबर और स्पेस की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : आर्मी चीफ बिपिन रावत इंदौर : चाय-पकौड़े वालों पर IT की नजर, सड़क पर व्यापार करने वालों की मांगी डिटेल 13 सालों के बाद बदले गए संगठन महासचिव रामलाल, वी. सतीश लेंगे जगह